यूपी लोकसेवा आयोग से बडी खबर,आयोग ने पीसीएस भर्ती प्रक्रिया में किया बदलाव

UPPSC की इंटरव्यू प्रक्रिया को लेकर के प्रतियोगी लंबे समय से सवाल खड़े कर रहे थे। उनका कहना था कि इंटरव्यू में कुछ गिने-चुने लोगों को ही बुलाया जाता है।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयोग ने PCS भर्ती में इंटरव्यू प्रक्रिया को बेहतर करने का प्रयास किया है। अभी तक इसमें रिटायर्ड IPS अफसर और शिक्षाविदों को ही बतौर विशेषज्ञ बुलाया जाता है।

मगर, अब केंद्रीय विभागों में तैनात क्लास वन अफसरों को ही बुलाने का फैसला लिया है। आयोग का मानना है कि इससे साक्षात्कार की प्रक्रिया और पारदर्शी हो सकेगी।

अभ्यर्थियों को मेंस के रिजल्ट के साथ चाहिए मार्कशीट

UPPSC ने भले ही स्केलिंग को लेकर के हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया हो। मगर अभ्यर्थी इससे संतुष्ट नहीं हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि प्रतियोगियों को PCS की मुख्य परीक्षा के साथ ही उनकी मार्कशीट देनी चाहिए।

इससे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को स्केल्ड और नॉन स्केल्ड अंकों का पता चल सकेगा। साथ ही यह भी साफ हो सकेगा कि स्केलिंग हुई है या नहीं।

प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि लोकसेवा आयोग ने 2018 की PCS परीक्षा से मार्कशीट में स्केल्ड और नॉन स्केल्ड मार्क्स का उल्लेख करना बंद कर दिया है। इसको लेकर कई बार आरटीआई भी दायर की गई, लेकिन आयोग ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?