फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होली एवं आगामी त्यौहार के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था कमेटी की बैठक संपन्न हुई। विगत वर्ष होली के दिन गंगा में दो बच्चे डूब गए थे। इसलिए गंगा घाट पर पुलिस बल तैनात किया जाए। ऑटो चालक बहुत तेज साउंड चलाते है उस पर अंकुश लगाया जाए। पेयजल/विद्युत/सफाई व्यवस्था अच्छी अच्छी रखने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों पर कही पर भी किसी तरह का हुड़दंग ना हो। सभी होलिका स्थल का भ्रमण कर कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।
अपराध किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। सभी से अपील की किसी पर जबरन रंग ना लगाए। प्रेम और सौहार्द पूर्ण होली का त्यौहार मनाए। रात्रि में 10 बजे के बाद डी जे नहीं बजेगा। सीमित ध्वनि पर बजे यह सुनिश्चित किया जायेगा। त्यौहार पर पर्याप्त मात्रा में फोर्स लगाया गया है। शराब/नशे के कारण घटनाएं ना हो इसलिए 08 तारीख तक लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। आगामी त्योहारों पर परंपरा से हटकर कोई कार्य ना किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहार पर नशे का सेवन कर घर बाहर ना निकले। शांति पूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाए। आगामी त्यौहार पर बिजली,पानी, सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। शहरो के किनारे गंदगी ना दिखे यह सुनिश्चित किया जाए। वाहनों में तेज साउंड ना बजाए यह सुनिश्चित कराए ARTO।
जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार को प्रेम पूर्वक आपसी सामंजस्य से मना कर जनपद की गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखे। सभी एसडीएम और CO अपने क्षेत्रों मे एक साथ भ्रमण करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं संबंधित अधिकारी सभी संप्रदाय के धर्मगुरु एवं संभ्रांत नागरिक आदि उपस्थित रहे।