ड्राइवर ने लापरवाही से कार चलाते हुए मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

रामवीर सिंह पुत्र नन्हेलाल निवासी प्रेम नगर मजरा चिलौली ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी पत्नी गुड्डी देवी अपने घर से पड़ोसी गांव ईदगाह के पास स्थित गुलबाज नगर दावत खाने गई थी। जिसे कम्पिल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार गाडी नम्बर UP 76 AA 0779 महेन्द्रा एक्सयूबी के ड्राइवर ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी पत्नी बेहोश होकर वही गिर पड़ी। दुर्घटना में उसके पैर की हड्डी टूट गई तथा पैर बुरी तरह कुचल कर जख्मी हो गया। घटना को अंजाम दे कर चालक कार दौड़ता हुआ मौके से फरार हो गया । मैंने सूचना मिलते ही वहां पहुंचकर अपनी पत्नी को कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया। जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 338 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?