राजेपुर ,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विजय पब्लिक स्कूल में भानु गुट के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने प्रेस वार्ता की। नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया है कि उनके प्रेस वार्ता का उद्देश्य है कि फर्रुखाबाद जनपद में प्रशासन की नियत सही नहीं है जिसमें सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी राजेपुर व तहसील अमृतपुर प्रशासन / राजस्व पुलिस द्वारा व्याप्त है।सही मायने में जो संगठन सत्य के साथ है सरकार के साथ है उसी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ अधिकारियों द्वारा शोषण किया जाता है अर्थात कथित झूठे मुकदमे लिखे जाते हैं तथा अधिकतर अधिकारी गण जातीयता के आधार पर कार्य कर रहे हैं। उन्हें सही और गलत का भान नहीं है। जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी ने बताया है कि यहां के अधिकारी सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। भानु गुट के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि अधिकारी सरेआम जनता को लूटने में लगे हैं ऐसा तो कभी किसी भी अन्य सरकारों में नहीं हुआ।भारतीय किसान यूनियन भानु गुट एक ऐसा गुट है जो सत्यता की आवाज में दृढ़ता पूर्वक उठाता है तथा किसानों के मुद्दों की बात करता है तथा विषम परिस्थितियों में संगठन ने सरकार का समर्थन किया।जब सरकार अन्नदाताओं की पुनः सरकार बनाने पर आवश्यकता थी और सारे संगठन विरोध कर रहे थे तब हमारे संगठन ने जाकर सरकार बनवाई थी। फिर तो दुर्भाग्य की बात है कि अधिकारी गण इस बात को भूलकर उल्टा हमारे ही कार्यकर्ताओं पर विरोधाभास की दृष्टि से फर्जी मुकदमें लिख रहे हैं।अभी हाल में ही प्रशासन द्वारा तहसील अमृतपुर ताला बंदी को लेकर झूठा फर्जी मुकदमा लिखा गया। उसके तुरंत बाद एक झूठा मुकदमा एसडीएम अमृतपुर व थानाध्यक्ष राजेपुर की मेहरबानी से यह SC/st एक्ट का मनगढ़त कहानी बनाकर थाना राजेपुर में पंजीकृत किया गया।इन सब को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के समस्त भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सबूत एकत्रित कर बड़ी राष्ट्रीय स्तरीय किसान महापंचायत फर्रुखाबाद में की जाएगी। जिसमें संपूर्ण जनपद के किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा तो झूठे मुकदमे वापस कराए जाएंगे।