प्रधान व सचिव द्वारा आवास योजना के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

विकासखंड की ग्राम पंचायत हुसैनपुर हड़ाई नयागांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला हो रहा है। हुसैनपुर हड़ाई के प्रधान व सचिव मिलकर लाखों रुपए का घोटाला करते हैं। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा की गई बैठक में कहा जाता है कि प्रधानमंत्री आवास योजना की समस्त जांच खंड विकास अधिकारी द्वारा की जाएगी लेकिन खंड विकास अधिकारी कभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच नहीं करते हैं। प्रधान व सचिव मिलकर लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर घोटाला कर रहे हैं। आवास के नाम पर हर लाभार्थी से ₹15000 जबरन लेते हैं। यदि लाभार्थी देने से मना करता है तो उसे उसकी अगली किस्त ना आने के लिए कहते हैं और उसे डराते धमकाते हैं। एक तरफ बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत प्रेस वार्ता में कहते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना का काम लगभग पूर्ण हो गया है। बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत कहते हैं कि पुनः सर्वे में सभी छत विहीनो को आवास दिए जाएंगे लेकिन वास्तविकता में गरीब व असहाय को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। गरीब व असहाय आज भी झोपड़ियों में रहने को मजबूर है। क्योंकि उनके पास अधिकारियों को देने के लिए घूस नहीं है। इसी कारण वह आज भी झोपड़ी व पन्नी तान कर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। किसी भी अधिकारी द्वारा जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत को नहीं देखा जाता है न ही इन गरीब व असहाय निर्धनों के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई कोई भी सेवा दी जाती है। राजेपुर विकासखंड की ग्रामपंचायत हुसैनपुर हड़ाई में देखा जाए तो आवास योजना के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। प्रधान व सचिव मिलकर गरीबों का शोषण करते है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेशों को खंड विकास अधिकारी पलीता लगा रहे है हैं। खंड विकास अधिकारी कभी भी ग्राम पंचायत में आवास की जांच नहीं करते हैं जबकि खंड विकास अधिकारी भी प्रधान व सचिवों द्वारा किए जा रहे अवैध वसूली से अच्छी तरह वाकिफ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने का देशवासियों को आश्वासन दिया था। लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों के चलते उनका सपना चूर चूर हो गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?