अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने बच्चे के साथ अश्लील हरकतें की।नाबालिक बच्चों ने अपने घर पर जाकर के माता-पिता को बताया। वही माता-पिता ने थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर दी।बच्चों का कहना है कि प्रधानाध्यापक रोज दारु के नशे में आते हैं और न ही पढ़ाते हैं।जिसमें बच्चों के माता-पिता ने जाकर के थाने में तहरीर दी।वही रोज की तरह आज भी प्रधानाचार्य शराब के नशे में आए। प्रधानाचार्य का नाम अनंतराम शराब माता पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कहा है कि प्रधानाचार्य अनंतराम दारू के नशे में आते हैं।वही छात्राओं के साथ में गंदी गंदी हरकतें करते हैं।बच्चों के साथ मारपीटकरते हैं।वही छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं। माता पिता ने थाने में देते दे हुए बताया है प्रधानाचार्य ने बच्चों से प्यार करने को कहा तो बच्चों ने घर पहुंचकर सारी बात अपने बच्चों का बता दी। प्रधानाचार्य ने बच्चों से कहा कि कि अगर अपने घर पर कहीं जाकर यह सारी बातें तो हम कल आप लोगों को पीट देंगे।तो बच्चों ने अपने माता-पिता को कहा गए जाकर के तो उसी टाइम माता-पिता थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया।वही अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने कहा है कि तहरीर आई है जांच कर जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।