कायमगंज, फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
कायमगंज नगर के प्रतिष्ठित स्कूल में बार्षिकोत्सव का रंगांरंग कार्यक्रम हुआ। जिसमें विधायिका डा0सुरभि गंगवार तथा फर्रुखाबाद चेयरमैन वत्सला अग्रवाल मौजूद रही। विधायिका डा0 सुरभि गंगवार ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। लीड स्कूल संस्थान के संजीव दास तथा कोआर्डिनेटर अनुष्का तिवारी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। इस बीच छोटे बच्चों ने डी जे पर नृत्य कर आये हुए सभी मुख्य अतिथियों का मन मोह लिया।
स्कूल के प्रबन्धक जितेन्द्र गंगवार ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा उनकी पत्नी शिप्रा गंगवार ने भी सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। स्कूल के परिसर में आये हुए सभी बच्चों के माता-पिता भी मौजूद रहे, नृत्य के दौरान बच्चों को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी। साई किडीज स्कूल के सौरभ शर्मा,आशीष गंगवार,कोमल,काजल,तेजस्वी,पिंकी,प्रिया मिश्रा आदि अध्यापक व अध्यापिकायें मौजूद रही।