विमलेश मिश्रा टीम के विरोध प्रदर्शन के बाद स्टेशन पर नमाज पढ़ने में 30 पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ा। अखिल भारत हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा के विरोध प्रदर्शन के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।रेलवे स्टेशन पर नमाज पढ़ने पर तीस अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC 447 व रेलवे एक्ट की धारा 147 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बीते दिन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर महिला विश्राम स्थल के पास नमाज पढ़ने के फोटो वायरल हो गए थे।एक व्यक्ति ने फोटो को ट्विट भी किया था।
स्टेशन पर हुई नमाज से भड़के हिंदू महासभा के विमलेश मिश्रा ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही मुकदमा दर्ज न होने पर स्टेशन पर हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड पाठ करने का एलान किया था। साथ ही युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने जीआरपी थाने में तहरीर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तहरीर के आधार पर GRP पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह को मुकदमे की विवेचना दी गई है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?