अंकित पहलवान बने मथुरा ब्लॉक के कुश्ती चैंपियन

मथुरा,आरोही टुडे न्यूज़

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के तत्वावधान में अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के सहयोग से मथुरा ब्लॉक की कुस्ती प्रतियोगिता का आयोजन 26 मार्च 2023 को प्रातः 11 बजे से मथुरा ब्लॉक के गांव नगला माना सोख रोड शिवशक्ति अखाड़े पर आयोजित किया गया अधिक जानकारी देते हुए कुश्ती आयोजक जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्यक्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि मथुरा ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता में युवा पहलवानो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ व उद्घाटन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के महासचिव शशांक शेखर यादव व कोषाध्यक्ष लक्ष्य अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया गया ।

इस मोके पर उन्होंने कहा कि कुश्ती बृज का प्राचीन खेल है जो भगवान श्री कृष्ण व बलदाऊ जी महाराज को अति प्रिय था इसके विकास के लिए मल्ल कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे कुश्ती खेल का विकास हो सके कुश्ती प्रतियोगिता का समापन साय 5 बजे से युवा पहलवानों को पुरुस्कार वितरण कर किया गया जिसमे मेडल , प्रमाण पत्र , शील्ड v गिफ्ट आदि देकर युवा पहलवानों को सम्मानित किया गया जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के अध्य्क्ष खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलावन ने बताया की मथुरा ब्लॉक की कुश्ती प्रतियोगिता 35 किलो से लेकर 90 किलो तक कराई गई जिसमें मथुरा ब्लॉक का कुश्ती चैंपियन अंकित पहलवान को चुना गया 35 किलो में सल्लू प्रथम, देव द्वितीय रहे, 40 किलो में सुमित प्रथम , यशपाल द्वितीय रहे, 45 किलो में विकास प्रथम, कृष्णा द्वितीय रहे ,50 किलो में विशाल प्रथम , संदीप द्वितीय रहे, 55 किलो में निशांत प्रथम, मानू द्वितीय रहे ,60 किलो में सोनू प्रथम, शिशुपाल द्वितीय रहे ,65 किलो में कारण प्रथम, योगेश द्वितीय रहे ,70 किलो में लाखन प्रथम , जयवीर द्वितीय रहे, 74 किलो में राजवीर प्रथम, बंटू द्वितीय रहे, 80 किलो में लाखन प्रथम , पवन द्वितीय रहे, 85 किलो में अर्पित प्रथम, भानु द्वितीय रहे, 90किलो प्लस में अंकित प्रथम, मनदीप द्वितीय रहे, सभी युवा पहलवानों ने अपनी कुश्ती का अच्छा प्रदर्शन किया।

सभी विजेता पहलवानों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया निर्णायक की भूमिका भूपेंद्र मिश्रा कोच साहब वा योगेश राठौर ने निभाई कार्यक्रम का संचालन जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उम्मेद खलीफा ने किया इस अवसर पर नानक चंद भगत जी , विष्णु पहलवान, बंटी पहलवान , रमन पहलवान , गौरव पहलवान, पुरन सिंह, धांसू पहलवान , अशोक सिंह दशरथ पहलवान , जय भगवान पहलवान, कान्हा पहलवान मनोज पहलवान, योगेश्वर पहलवान, कोमल पहलवान ,रणधीर सिंह ,लक्ष्य अरोड़ा आदि उपस्थित थे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?