कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
पुराने विवाद में दबंग नें वृद्ध को चाकुओं से गोदकर अधमरा कर दिया| उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया जहाँ से उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लेकिन लोहिया में भी प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सैफई रिफर किया गया|
कोतवाली कायमगंज के टिलीया अताईपुर कोहना निवासी वृद्ध नरेश चंद्र लोधी का मोहल्ले के ही कुछ लोगों से बीते 2018 से विवाद चल रहा है | सोमवार को सुबह 8:30 बजे उनके घर से लगभग 200 मीटर दूर आरोपी नेंनरेश चंद्र पर हासिये से हंमला कर दिया| जिससे वह गंभीर रूप से घायल गये | सूचना पर उन्हें सीएचसी लाया गया| जहाँ से लोहिया हालत रिफर कर दिया गया | लोहिया अस्पताल में भी हालत नाजुक होनें पर वृद्ध को सैफई मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया|