नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा. लि. के वैज्ञानिकों के दल ने किया सर्वेक्षण

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

विकासखंड के गांव नगरिया जवाहरपुर में किया गया जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रा. लि. हरिद्वार के वैज्ञानिकों के एक सर्वेक्षण दल ने फर्रुखाबाद जिले के
नगरिया जवाहर ग्राम पंचायत के गंगा घाट में जल, मिट्टी और वनस्पतियों का सर्वेक्षण किया तथा और मृदा परीक्षण हेतु बने घरती के डॉक्टर किट के बारे में बताया। कार्यक्रम में पतंजलि के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ अनुपम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के उद्देश्य को विस्तारपूर्वक बताया। डॉ मनोज कुमार भाटी ने योग के दैनिक जीवन में महत्व पर विचार रखे। डॉ राजेश कुमार मिश्रा ने घरेलू ओषधियों से रोगोपचार के बारे में विस्तार से बताया। डॉ स्वामी नरसिंह देव ने धरती के डॉक्टर किट से मृदा परीक्षण के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ भास्कर जोशी ने करते हुए गंगा और उसके हमारे जीवन में महत्व के बारे में बताया।
प्रधान संजय सिंह ने पतंजलि के वरिष्ट वैज्ञानिकों का सम्मान और अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में डॉ डॉ. अमित कुमार, अमिता सिंह, प्रियंका त्यागी, प्रशांत वत्स, अंकुर कुमार का स्वागत, अभिनंदन किया और गंगा नदी क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?