विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में पुस्तक वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां शिव सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का किया गया शुभारंभ

आरोही टुडे न्यूज़- हरदोई के विकास खण्ड टड़ियावां के प्राथमिक विद्यालय मुरलीगंज में नवीन शैक्षिक सत्र 2023-24 के प्रथम दिवस पर पुस्तक वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष राम प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां शिव सिंह व एआरपी अभिषेक मिश्र की गरिमामयी उपस्थिति रही। नवीन शैक्षिक सत्र के प्रथम दिवस पर ही निःशुल्क नवीन पाठ्य पुस्तके पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां शिव सिंह ने कहा कि यह प्रथम बार है जब नवीन शैक्षिक सत्र के प्रथम दिवस ही बच्चों को उनके पाठ्यक्रम की नवीन पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करा दी जा रही हैं। इससे बच्चों की सीखने में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। उन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि शीघ्र निपुण विद्यालय बनाकर ब्लॉक को गौरवान्वित करें। एआरपी अभिषेक मिश्र ने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है। बेसिक के विद्यालयों में जो परिवर्तन पिछले कुछ समय मे हुए हैं वह निश्चित रूप से सराहनीय है। आने वाले समय मे भी इसी प्रकार के सुखद परिणाम प्राप्त होते रहेंगे।

एसएमसी सदस्य राम प्रसाद ने कहा कि अब निःशुल्क पाठ्य पुस्तके तो बच्चों को मिल गयी है बस जरूरत है नियमित रूप से समय से विद्यालय आने की व विद्यालय में पढ़ाई गयी चीजों का घर पर भी अध्ययन करने की। विद्यालय प्रधानाध्यापक अखिलेश गुप्ता ने कहा कि उनके विद्यालय में समुदाय का सहयोग भरपूर मिलता है जिस कारण से विद्यालय के भौतिक परिवेश को बेहतर बना पाने में सहायता मिली है। सीमित संसाधनों में टीम के रूप में कार्य करते हुए विद्यालय को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। जिस कारण अन्यत्र गांव के बच्चे भी इस विद्यालय में नामांकन के लिए आतुर रहते हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी टड़ियावां व एआरपी अभिषेक मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का भी शुभारंभ किया गया। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों की रैली के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य किया जायेगा जिससे अधिक संख्या में बच्चों का नामांकन हो सके और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूट पाये। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टॉफ अखिलेश गुप्ता, विपिन त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, रंजना सिंह, संजय मिश्र के साथ अभिभावकगण मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?