कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
बंदरों का आतंक जारी ,वृद्ध महिला को बंदरों ने दौड़ाया, छत से गिरकर महिला गंभीर रूप से हुई घायल। घटना कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम भगौतीपुर निवासी कैलाश चंद्र की 60 वर्षीय पत्नी रामकली के साथ आज सुबह घटित हुई। बताया गया कि महिला रामकली अपने मकान की छत पर बैठी हुई थी। इसी दौरान एक बंदरों का झुंड वहां पहुंच गया, और महिला के ऊपर बंदरों ने हमला कर दिया। बंदरों के हमले से घबराई वृद्धा नीचे उतरने का प्रयास कर रही थी। किंतु घबराहट में असंतुलित होकर वह छत से जमीन पर जा गिरी। घटना में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। घबराए परिजन महिला को लेकर कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से उसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है। कायमगंज नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर स्थानों पर इस समय बंदरों का आतंक व्याप्त है। आए दिन कहीं न कहीं, किसी न किसी को बंदर हमला करके घायल कर रहे हैं। बंदरों पर नियंत्रण करने के लिए ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को चाहिए कि वह इन्हें पकड़कर किसी सुरक्षित वन क्षेत्र में पहुंचा दे। जिससे इनके आतंक से छुटकारा मिलेगा। साथ ही बंदरों की जान भी जोखिम में नहीं पड़ेगी। लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा। यह कहना बहुत मुश्किल है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट