कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
प्रबंध निदेशक द०वि०वि०नि०लि० आगरा ने मुख्य अभियंता( वितरण) कानपुर द्वारा की गई जांच में आरोपी पाए जाने पर उपखंड अधिकारी विद्युत कायमगंज अरविंद कुमार को निलंबित करते हुए कार्यालय मुख्य अभियंता (वितरण) बांदा क्षेत्र से संबद्ध कर दिया है।
जारी निलंबन पत्र में कहा गया है कि इनके द्वारा गलत रीडिंग पोस्ट किए जाने बिलों के संशोधन वितरण का विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि विलो में 1लाख से 2 लाख तक की धनराशि संशोधित की गई। आरोप है कि उपभोक्ताओं को गलत बिल जारी होने तथा बिल संशोधन हेतु उपभोक्ताओं को बेवजह परेशान किए जाने से विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। शिकायत के उपरांत उत्तर प्रदेश शासन तथा पा०का०लि० द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया और जांच तथा कार्यवाही के सख्त निर्देश जारी किए गए थे। जांच के समय पता चला कि उपखंड अधिकारी विद्युत कायमगंज अरविंद कुमार द्वारा इस उपखंड के अंतर्गत लगातार बिलो का संशोधन करने एवं गलत बिल प्रेषित करने वाली विलिंग एजेंसी के विरुद्ध भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। जांच के दौरान उनका यह कृत्य गलत कार्य करने वाले से इनकी मिलीभगत का मामला माना गया। इसलिए उनके इस कृत्य को गंभीर कदाचार की श्रेणी में मानते हुए उपखंड अधिकारी के विरुद्ध यह कार्यवाही की गई है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट