कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
क्षेत्र के गांव प्रेम नगर में बीते 31 मार्च को कुल्हाड़ी के हमले से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गईl घटना के बाद उसे गंभीर हालत में आगरा उपचार के लिए भर्ती कराया गया थाl युवक के मौत के बाद परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराएं बॉडी लेकर कायमगंज कोतवाली पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करने लगेl धरने पर बैठे परिजनों मंडी चौकी प्रभारी की लापरवाही वह आरोपियों समर्थन के आरोप लगाए पुलिस के मनोबल के बाद परिजन शांत हुएl यह है मामला कायमगंज क्षेत्र के गांव प्रेम नगर में 31 मार्च की रात छोटी कुल्हाड़ी के प्रहार से नीरज प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए थेl उनका उपचार आगरा में चल रहा थाl दसवें दिन उपचार के दौरान रविवार रात नीरज ने दम तोड़ दियाl परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए बॉडी लेकर कोतवाली पहुंचे और गेट पर बॉडी पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बनाने लगे।
क्या बोले परिजन-
मृतक के भाई सुखबीर छोटे भाई की पत्नी अनंती ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट लिखी और आश्वासन दिया था की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसकर्मी आपकी आवाज पर गस्त करेगी लेकिन कोई पुलिसकर्मी देखने तक नहीं गयाl ग्राम प्रधान की मदद से आरोपी की पत्नी बच्चों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया थाl किंतु पुलिस ने छोड़ दिया थाl आरोपियों के रिश्तेदारों के साथ जाकर पुलिसकर्मियों ने उनके घर से सामान निकलवा दिया।
क्या कहती है पुलिस-
कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया घटना वाले दिन पीड़ित की तहरीर पर नवजात आरोपित के हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया l सोजन घटना को हत्या के मुकदमे में तब्दील और कुछ अन्य लोगों के नाम शामिल कर रहे थेl सीओ सोहराव आलम ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला को शांत कराया।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट