निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चो एवम महिलाओं को शिक्षित कर रही है: संस्था दानपात्र

 मथुरा में दानपात्र पाठशाला के एक वर्ष हुए पूण:

मथुरा:आरोही टुडे न्यूज़- दानपात्र पाठशाला के एक वर्ष पूरे होने पर सदस्यों ने बच्चो में बाँटी खुशियां संस्था द्वारा मंगलवार को ग्राम सेहत बलदेव खंड के प्राथमिक विद्यालय में नंन्हे मुन्ने बच्चो के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चो ने जमकर मस्ती की साथ ही सदस्यों द्वारा बच्चो को उपहार के साथ नमकीन, बिस्किट, कुरकुरे, वेफर्स, फ्रूटी के साथ अन्य चीजें देकर खुशियां बाँटी गई।

मथुरा में दानपात्र पाठशाला के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा अभियान के तहेत बच्चों को शिक्षित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस अनोखी पाठशाला में बच्चों को ना फीस की चिंता, ना हाजिरी की, स्कूल ना जा पाने वाले बच्चों को मुफ्त पढ़ा रही मथुरा की युवा बिग्रेड, स्किल डेवलपमेंट भी सिखा रहे फाउंडेशन के सदस्य शुभम बंसल ने बताया ये “दानपात्र” की पाठशाला बेहद खास है। क्योंकि यहां वो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं जिन्होंने पढ़ने की उम्मीद छोड़ दी थी। यहां पढ़ाने वाले शिक्षक इसलिए खास है क्योंकि वह कोई मनोदय नहीं लेते। “दानपात्र” की पाठशाला के माध्यम से गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है साथ ही बच्चों को कपड़े, राशन, किताबें, एवं अन्य सामान देकर उनकी मदद की जा रही है जिससे वह बच्चे सड़कों पर भीख ना मांगे और पढ़ लिख कर आगे बढ़ सके यह पाठशाला मथुरा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाई जा रही है “दानपात्र” की नि:शुल्क पाठशाला में कुछ ही महीनों में करीबन 300 से अधिक बच्चे व महिलाएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं कभी बाल मजदूरी करने, कूड़ा करकट बीनने और भीख मांगने वाले बच्चों के हाथों में आज कॉपी और कलम है आज वह सपने देख रहे हैं अपने हौसलों को बुलंद कर रहे हैं, कुछ ही महीनों में टीम की कड़ी मेहनत से जिन्होंने कभी आ ना रा मा भी नहीं पढ़ा वह बच्चे व महिलाएं अपना नाम लिखना सीख गए हैं इसमें कई स्कूल व कॉलेज भी बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं स्कूल के स्टूडेंट्स वॉलिंटियर्स के रूप में जुड़ रहे हैं वहीं स्कूलों द्वारा पढ़ाने के लिए जगह देकर इस नेक काम में सहयोग दिया जा रहा है जो महिलाएं आर्थिक परिस्थितियों के चलते पढ़ लिख नहीं पाई वह अब इस पाठशाला के माध्यम से पढ़ लिख कर अपने अधूरे सपनों को पूरा कर रही हैं।

इस पाठशाला की अनोखी बात ये है कि यह सिर्फ विषय ही नहीं पढ़ाते बल्कि विभिन्न तरह की रोचक गतिविधियां भी कराते हैं यहां पढ़ रहे बच्चों को कबाड़ से जुगाड़, गुड टच, बैड टच, जूडो कराटे, संविधान की बेसिक जानकारी, म्यूजिक, पेंटिंग, डांस जैसी कई चीजें सिखाई जाती है सोमवार से गुरुवार तक इन्हें विषय पढ़ाएं जाते हैं एवम शुक्रवार और शनिवार को तमाम तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं यहां बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाया जाता है जिससे उनका रोज पढ़ने आने का मन करें, यहां पढ रहे कई बच्चे जो कल तक या तो बाल मजदूरी करते थे या फिर कूड़ा करकट बीनते थे, तो कई भीख मांगते थे लेकिन आज यह सब कुछ छोड़ कर पढ़ाई कर रहे हैं अपने भविष्य की नींव मजबूत कर रहे हैं बदलाव की एक नई कहानी गढ़ रहे हैं क्योंकि ये बच्चे बेहद गरीब परिवार के हैं इनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं या फिर फेरी लगाते हैं। इनमें से कई परिवार पहले कूड़ा कचरा बिंते थे तो कई भीख मांगाकर परिवार का भरण पोषण करते थे लेकिन संस्था “दानपात्र” की मदद से अब ये परिवार भीख मांगने का काम छोड़कर कुछ न कुछ रोजगार कर रहे हैं अब ये परिवार न तो अपने बच्चों को मजदूरी पर ले जाते और न ही घर की जिम्मेदारी संभालने का बोझ डालते है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?