कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
कस्बा कायमगंज के मोहल्ला नुनहाई निवासी विधवा मधु गंगवार पत्नी स्वर्गीय अजय गंगवार ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह एक विधवा महिला है। उसकी कोई देखरेख करने वाला भी नहीं है। उसका कहना है कि उसका एक मकान रेलवे रोड मवेशी अस्पताल के पास स्थित है। जो उसकी पैतृक संपत्ति है। इस मकान पर अभय प्रदीप पुत्र भगवानदास व सुरजीत पुत्र अभय प्रदीप निवासी ग्राम किसरोली थाना शमशाबाद 6 अज्ञात लोगों के साथ आ धमके। घटना इसी माह की 2 तारीख की बताते हुए महिला ने कहा कि यह लोग उसके मकान पर अवैध रूप से जबरिया कब्जा करने का प्रयास करने लगे। मैंने विरोध किया और कहा कि मकान मेरा है। मेरे द्वारा लगाया गया ताला आप तोड़ नहीं सकते। इस पर इन लोगों ने मुझे गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी । महिला का आरोप है कि इनमें से सुरजीत ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर/ पिस्टल निकाली और मेरी तरफ तानकर कहा कि चुप खड़ी रहे। नहीं तो अभी भगवान को प्यारी कर देंगे। महिला ने कहा कि उसी समय अभय प्रदीप ने भी धमकी देते हुए कहा कि मुझे जिस दिन मौका लगेगा। उस दिन तुझे जिंदा भट्टे में झुका देंगे। तेरी लाश का भी पता नहीं चलेगा। घबराई महिला ने अपनी जान को खतरा बताते हुए आशंका व्यक्त की है कि उसके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। पुलिस ने मामले का संज्ञान ले, आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 504, 506 के अंतर्गत एनसीआर दर्ज की है।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट