राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
थाना क्षेत्र के जमापुर के समीप अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गया। जिसके कारण आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया । यात्रियों ने बताया है कि टेंपो राजेपुर से फर्रुखाबाद जा रहा था। उसी समय फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर जमापुर के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।दुर्घटना के वक्त मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच कर उन्होंने एंबुलेंस को सूचना दी । एंबुलेंस 45 मिनट के बाद में पहुंची। जिसके कारण दर्द से मरीज चिल्लाते व चीखते रहे। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
उच्च अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर कोई भी सख्त रवैया नहीं अपनाया जा रहा है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा मरीजों का शोषण किया जा रहा है।एंबुलेंस के पहुंचते ही राजेपुर थाना अध्यक्ष ने अपने आप स्वयं मरीजों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल लोहिया भेजा। सवारियों ने बताया है कि टेंपो चालक नशे में था। टेंपो चालक के नशे में होने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे प्रमोद कुमार निवासी बरुआ,जामबाती कुशवाह व अन्य यात्री गण गंभीर रूप से घायल को राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश हमराही अंकुर कुमार जिन्होंने अपनी तत्परता के साथ घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है।