कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
दावत खाकर बापस बाइक द्वारा जा रहे दो युवक की बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई ।जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही दूसरे युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कायमगंज- कंपिल मार्ग पर स्थित कंपिल सूत मिल के पास की बताई जा रही है। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी संदीप(21) पुत्र बृजभान तथा इसका एक साथी मोहित(23) पुत्र विनोद निवासी धर्मपुर गांव नुनवारा में दावत खाने गए थे। बताया गया है कि यहां से किसी की बाइक मांग कर कंपिल की ओर जा रहे थे। तभी सूत मिल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। जिससे संदीप की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।वही मोहित को राहगीरों की मदद से गंभीर हालत में कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान मोहित ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचे दोनों के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा था। थाना कंपिल पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद)भेज दिया है। ग्रामीणों का कहना था कि ट्रैक्टर सूत मिल के पास स्थित ही किसी गांव का है ।
घटना होने के बाद घबराया ट्रैक्टर चालक तेजी से ट्रैक्टर दौड़ता हुआ मौके से फरार हो चुका था । जिसकी पुलिस सरगर्मी से पता लगाकर तलाश करने में जुटी है ।
इस ह्रदय विदारक घटना से संदीप की पत्नी पूजा, मां पूनम का रो- रो कर बुरा हाल रहा है। संदीप के दो नाबालिग पुत्रियां जानवी तथा मानवी है। वही मोहित की मां श्यामा देवी भी अपने बेटे के गम में रो-रो कर बेहाल नजर आ रही है । मृतक मोहित अपने परिवार का अकेला खेवनहार था। परिवार की आशाओं का वही अकेला चिराग था। मोहित अविवाहित था ।उसकी शादी अभी हुई नहीं थी। बारहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। घटना से दोनों मृतकों के परिवारों में शोकाकुल माहौल बना हुआ है।
इस ह्रदय विदारक घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के घर पर उसके संबंधियों तथा रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ है। गमगीन माहौल में सभी की आंखें नम दिखाई दे रही है। वही कुछ समझदार लोग मृतक के परिवार वालों को इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधा रहे हैं। किंतु अचानक टूटे दुखों के पहाड़ जैसे दुख के कारण परिवारी जनों के आंसू थम नहीं रहे हैं।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट