राजेपुर, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र में रात्रि के दौरान बिजली का टूटा हुआ तार आवारा पशुओं पर गिरा। जिसके कारण तीनों आवारा गौवंशो की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना आला अधिकारियों को हुई तो आला अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर गायों का अंतिम संस्कार कराया।पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का है। राजेपुर थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर रात्रि में बिजली का तार टूट कर गिरने से तीन आवारा गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके कारण वही गौ रक्षक दल मौके पर पहुंचा ।
जिसकी सूचना आला अधिकारियों को हुई तो उप जिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह, राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, ग्राम विकास अधिकारी राजीव सुमन आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी के द्वारा सुबह 10:00 बजे गायों को गड्ढा करा कर दफनाया। इसकी सूचना जब राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश को हुई तो सत्य प्रकाश भी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां पर आला अधिकारियों ने आवारा गोवंशो को बिना डॉक्टरी कराए ही दफना दिया। ग्राम वासियों ने भी भरपूर सहयोग दिया। जिसमें उपजा अधिकारी अमृतपुर पदम सिंह, राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक ग्राम विकास अधिकारी राजीव सुमन सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।