प्राइवेट कंपनी के द्वारा ठगों ने करा लिया फाइनेन्स व लंबी रकम लेकर हुए रफूचक्कर

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट

थाना क्षेत्र के गांव बदनपुर निवासी संजीव के द्वारा कई एक क्षेत्र के बिलोरो कार ऑफिसों में लगवाने का ठेका लिया था और उनके द्वारा 17 गाड़ी मालिकों के बोलेरो की आरसी की फोटो कॉपी ले रखी थी तो उसी को देखते हुए बिलोरो कार ऑफिसों में नहीं लग पाए तब तक ठगों ने 17 व्यक्तियों के नाम श्रीराम फाइनेंस कंपनी से हर गाड़ी पर लोन करा दिया और 37 लाख रुपया निकाल लिया तब गाड़ी मालिकों के पास नोटिस पहुंचा तो उन्होंने जाने की हम लोगों ने प्राइवेट फाइनेंस नहीं कराया तो उसी को देखते हुए आज एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण राजेपुर थाने शिकायत करने पहुंचे तो मौके पर थानाध्यक्ष नहीं मिले जिसमें सुधाकर निवासी खंडोली अवधेश सर्वेंद्र मुनि पाल पंकज शैलेंद्र श्यामवीर चंद किशोर मनोज सिंह कोई खड़कपुर कोई महेशपुर का ग्रामीण बताया जा रहा है इन सभी ग्रामीणों ने राजेपुर में तहरीर दी है जिसमें बताया है कि बदनपुर निवासी संजीव को हम लोगों ने गाड़ी की आरसी की फोटो कॉपी दी हुई थी कि उन्होंने कहा था कि मैं आपकी गाड़ियां ऑफिसों में ₹20000 महीने पर लगवा देंगे लेकिन गाड़ियां नहीं लग सकी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी के द्वारा ठगों ने करा लिया और लंबी रकम लेकर रफूचक्कर हो गए।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?