पिता ने गृह कलह के चलते पत्नी पर पुत्र को पटककर हत्या करने का लगाया आरोप

 

कंपिल,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

कलयुगी मां ने संधिग्ध परिस्थितियों में बच्चे की हत्या कर दी। बच्चे के पिता ने गृह कलह के चलते पत्नी पर पुत्र को पटककर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र कंपिल के गांव सिवारा मुकुट निवासी ओमपाल ने अपनी पत्नी विनीता पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके दो बेटे है।सायं बड़े बेटे की तबियत खराब होने पर उसकी पत्नी से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद सुबह ओमपाल बड़े बेटे को साथ लेकर दवा दिलाने चला आया। घर पर पत्नी विनीता और तीन माह का छोटा पुत्र रह गया था। दवा दिलाने के बाद ओमपाल घर पहुंचा तो देखा कि छोटा पुत्र मरणासन्न स्थिति में जमीन पर पड़ा हुआ है। उसने पत्नी से पूछा यह कैसे हुआ तो पत्नी ने बताया कि मैंने उसे जमीन पर पटक दिया। घटना के संबंध में चौकी पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सोहराब आलम मौके पर पहुंचे।

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?