फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु नेहरू युवा केंद्र एवं 4 यूपी गर्ल्स बटालियन के एन सी सी कैडेट्स के द्वारा गंगा घाट पर गंगा स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया गया |कार्यक्रम में एन ए के पी डिग्री कॉलेज एवं केंद्रीय विद्यालय की एनसीसी कैडेट ने प्रतिभाग किया |इस अवसर पर कैडेट्स एवं गंगा दूतों ने मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर लोगों को अपने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया | कार्यक्रम में “मिशन लाइफ अभियान”का भी प्रचार-प्रसार किया गया जिसके अंतर्गत लोगों को अपने जीवन में पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए जीवन यापन करने पर जोर दिया गया |कार्यक्रम में 4 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सत्येंद्र दहिया ने कहा कि हम सभी मनुष्य पर्यावरण से जुड़े हैं |सभी का कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण एवं नदियों को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं | अपने आसपास के पर्यावरण को हमेशा स्वच्छ रखें,अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, प्लास्टिक का प्रयोग ना करें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें|
सूबेदार मेजर कर्मवीर,सूबेदार नरेंद्र,अमरजीत आदि लोगों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए | कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल के निर्देशन में गंगादूतों ने भी प्रतिभाग |उनके द्वारा मिशन लाइफ कार्यक्रम के बारे में बताया गया जिसमें लोगों को पर्यावरण के अनुसार जीवन यापन करने के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर जोर दिया गया | निहारिका पटेल ने बताया की मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा | इस अवसर पर उपस्थित एनसीसी कैडेट्स एवं गंगादूत ने गंगा घाट पर फैली गंदगी, पॉलिथीन,खंडित मूर्तियां आदि को साफ सुथरा किया एवं वहां पर आने वाले अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक किया |जन जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित सभी लोगों ने गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली |इस अवसर पर निशू कटियार, मीना,सुमित, विकास आदि युवा साथी उपस्थित रहे |