कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
लूट की यह वारदात व्यस्त मार्ग पर 19 मई की रात समय लगभग 11:00 बजे होना बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि दिल्ली में फर्नीचर का काम करने वाला अमित पुत्र स्वर्गीय विष्णु स्वरूप शर्मा निवासी कटरा जनपद कन्नौज ,अपनी ससुराल घसिया चिलौली आने के लिए कायमगंज आया था।
बस से उतरने के बाद वह पैदल ही जटवारा होता हुआ अपनी ससुराल वाले घर घसिया चिलौली जा रहा था। पीड़ित के अनुसार उसी समय अपाचे बाइक पर सवार तीन लुटेरे आए और अचानक ही उन्होंने अमित पर हमला बोल दिया। मारपीट कर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद अपने काम को अंजाम देने लगे । लुटेरों ने पीड़ित के मुताबिक उसका एक बैग, जेब में रखा पर्स लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम दे ,लुटेरे फिर बाइक से फर्राटे से मारते हुए घटनास्थल से चले गए। बताया गया कि पर्स में ₹15000 नकद था। जो लुटेरों के हाथ चढ़ गया । घायल अमित वही गिर पड़ा । कुछ देर बाद जब उसे होश आया। तब वहां से अपनी ससुराल पहुंचा। जहां उसने आप बीती बताई। सवेरे घटना की लिखित सूचना कोतवाली कायमगंज पुलिस को दी गई । संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूरी घटना वहां पड़ोस में लगे कैमरे में भी कैद हो गई होगी ।कोतवाली पहुंचे पीड़ित को मरहम पट्टी करवाने की सलाह दे कर पुलिस ने उसे उसके घर भेज दिया। किंतु लूट की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परंतु अब तक पुलिस द्वारा घटना के खुलासे का कोई सफल प्रयास होता दिखाई नहीं दिया है। यदि ऐसे ही इतने गंभीर प्रकरण को अनदेखा किया गया, तो कानून से खिलवाड़ करने वालों के हौसले तो बुलंद होंगे ही। अब देखना यह है कि कानून की रक्षक पुलिस इस घटना का सही से कब तक पर्दाफास कर पाती है। इंतजार करना ही होगा।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट