समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे नहीं पीने की पानी की कोई व्यवस्था,दवा लेने आए मरीज होते परेशान

राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

राजेपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नल लगाती है जो खराब पानी देता है मरीजों को भी रुपए देकर पानी मंगवाना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण भयंकर गर्मी में आने वाले मरीज भी पानी से तड़पते हैं। गर्मी में पानी कम पीने से डॉक्टरों का कहना है कि कालरा रोग हो जाता है। लेकिन जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का इलाज किया जाता है वाह मरीजों को दवाई दी जाती है तथा उन्हें भयंकर गर्मी में कालरा जैसी बीमारी से बचने के उपाय भी बताए जाते हैं। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को खुद बीमारी के मुंह में धकेला जा रहा है। वहीं पर देखा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खुद मरीज रुपए देकर पानी की बोतल मंगवाते हैं। पानी की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण डॉक्टर खुद अपनी-अपनी बोतल लेकर दर-दर भटकने को मजबूर है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की टंकी लगी है जिसमें इस भीषण गर्मी में गर्म पानी निकलता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक आरओ भी लगा है। जो पूरी तरीके से खराब है। जिसके कारण मरीज व डॉक्टर पाने के लिए भटक रहे हैं। उच्च अधिकारियों द्वारा कई बार जायजा लिया गया वाह समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया लेकिन कभी भी पानी की समस्या को लेकर कोई वार्तालाप नहीं किया गया। ना ही पानी की समस्या को लेकर कोई उसका उचित निदान किया गया। उच्च अधिकारियों की लापरवाही के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की किल्लत है। भयंकर गर्मी में जल को ही आदमी का जीवन कहा जाता है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही के चलते मरीज दर-दर भटक रहे हैं।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?