पोषाहार का उठान करने के बाद लाभार्थियों को ना देकर खुले बाजार में बेचने पर तीन आंगनबाड़ी सहित टैक्सी चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

अमृतपुर ,फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज 

अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

पोषाहार का उठान करने के बाद लाभार्थियों को ना देकर खुले बाजार में बेचने पर तीन आंगनबाड़ी सहित टैक्सी चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैl बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय सचान राजेपुर ने थाना प्रभारी राजेपुर सत्यप्रकाश को प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कराने के संबंध में तहरीर दी है l पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय सहगोदाम से माह अप्रैल 2023 के पोषाहार का उठान 17 मई 2023 से प्रारंभ हुआ था। उसी दिन लगभग 12:00 बजे इंटरनेट के माध्यम से एक विडियो प्राप्त हुई। जिसमें कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी से उठवाया गया। पोषाहार लिंजीगंज मार्केट में विक्रय करने के लिए ले जाते हुए पाया गया। यह विडियो किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था। जोकि संबंधित थाने में सूचना देने चला गया। इसी बीच वह ऑटो वहां से फरार हो गया। ऑटो चालक का नाम मोनू पुत्र श्रीपाल निवासी अमृतपुर जनपद फर्रुखाबाद है। विडियो बनाने वाले व्यक्ति की प्रथम निशानदेही पर संबंधित थाने के द्वारा एक मकान में छापा डाला गया। परंतु वहां कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। उसी दिन कुछ ही समय बाद एक वीडियो और वाइरल हुई जिसमें तीन आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती ललिता पांडे आंगनबाड़ी केन्द्र वीरपुर हरिहरपुर, श्रीमती आशा देवी आंगनबाड़ी केन्द्र लभेडा एवं श्रीमती रूचिता आनगबाड़ी केन्द्र विरसिंहपुर दिखाई दे रही हैं एवं विडियो फर्रुखाबाद का बताया जा रहा है। कार्यालय द्वारा प्रदत्त पोषाहार समूह द्वारा केन्द्र पर दिए जाने का नियम है ऐसी स्थिति में पोषाहार फर्रुखाबाद ले जाने का कोई औचित्य नहीं बनता, एवं प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संबंधित पोषाहार इन्हीं तीनों कार्यकत्रियों का था । इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती ललिता पांडे केन्द्र वीरपुर हरिहरपुर, श्रीमती रूचिता केन्द्र विरसिंहपुर, श्रीमती आशा देवी केन्द्र लभेडा एवं टैक्सी चालक मोनू पुत्र श्रीपाल निवासी ग्राम अमृतपुर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही संबंधित तीनों कार्यकत्रियों एवं टैक्सी चालक पर पोषाहार गबन करने की प्राथमिक सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है राजेपुर थाना अध्यक्ष ने सत्य प्रकाश बताया जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?