गर्मी में उपभोक्ता हो रहे परेशान, वहीं कर्मचारी काम के प्रति लापरवाही कर एसी की हवा में कर रहे आराम

 

कायमगंज, फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज 

गर्मी में उपभोक्ता हो रहे परेशान वहीं कर्मचारी काम के प्रति लापरवाही कर एसी की हवा में कर रहे आराम .
जी हां यह वाक्य नहीं है आप आए दिन अक्सर सरकारी बैंकों मै कर्मचारियों वा अधिकारियों लापरवाही देख सकते है l उपभोक्ता लाइन में खड़े होते हैं और बैंक कर्मचारी एसी की हवा का आनंद उठाते हुए आराम करने लगते हैं तो कहीं मोबाइल पर वार्ता करने लगते हैंl ऐसा ही एक वाक्य बृहस्पतिवार की दोपहर उस समय सामने आया जब बैंक ऑफ इंडिया में परेशान उपभोक्ता अपने काम के लिए लाइन में लगे थे तो कुछ कर्मचारी एसी में आराम फरमा रहे थे तो कुछ तो नींद की झपकी भी ले रहे थे l एक महिला कर्मचारी का आराम करते हुए किसी उपभोक्ता ने फोटो खींच लिया l फ़्लैश की चमक से अचानक महिला की आंख खुल गई लेकिन वह फिर भी कुर्सी पर अलसी करी हुई बैठी रही l बैंक कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही के चलते बैंकों मैं भीड़ लगी रहती है और उपभोक्ता को भी परेशान होना पड़ता है l फिल्लाल सोशल मीडिया पर चल रहा यह फोटो नगर मैं चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग कह रहे हैं की मजा तो गर्मी में इन सरकारी कर्मचारियों के हैं आम के साथ भी आराम है .

संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?