कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
ससुराली जनों ने मारपीट कर विवाहिता को घायल कर दिया । घटना की लिखित शिकायत पर पीड़िता का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया। आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र कायमगंज के गांव ज्योनी निवासी बीना पत्नी सुधीर ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति सुधीर अत्यधिक शराब पीता है । जब शराब पीकर आया, तो बीना ने इस बात का विरोध किया । पीड़िता ने बताया कि इसी दौरान उसके पति तथा ससुर बड़े लाल, जेठ भूरे, जिठानी बेवी आदि एक राय हो गए ।और उसके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी । जिसमें बीना गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना की लिखित तहरीर पीड़िता द्वारा कोतवाली पुलिस को सौंप कर कार्यवाही की मांग की, पुलिस ने घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराया है l एक शराबी जो अपने जीवन को तो बर्बाद कर ही रहा है। साथ ही पत्नी बच्चों सहित पूरे परिवार को भी तबाही की कगार पर पहुंचा रहा हो। ऐसे व्यक्ति का यदि विवाहित महिला विरोध कर उसकी बुरी आदत सुधारने का प्रयास कर रही हो, बदले में परिजन शराबी का साथ देकर बेचारी महिला को प्रताड़ित करें , तो फिर भला यह कैसा सामाजिक न्याय है। ऐसे मामले में लोगों का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध शीघ्र समय रहते कठोर कार्यवाही होनी ही चाहिए।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट