फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुपालन में कार्यदायी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार हेतु नुक्कड नाटक/सांस्कृतिक कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन आज दिनांक 07.07.2023 को जनपद फर्रूखाबाद के कलेक्ट्रेट कैम्पस फतेहगढ़ से आरम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जिलाधिकारी महोदय श्रीमान संजय कुमार सिंह, आई0ए0एस0 द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। कार्यक्रम में नुक्कड नाटक के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों को सतप्रतिशत मानने की सलाह दी गई तथा मंचन में दर्शाया गया कि किस प्रकार हेलमेट न लगाने पर तथा शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन सवारों की मृत्यु तक हो जाती है तथा कुछ लोग विकलांगता से ग्रस्त हो जाते है तथा मार्ग दुर्घटनाओं में कितने घर उजड़ जाते है।
कार्यक्रम में संदेश दिया गया कि हमें सदैव यातायात नियमों का पालन करना चाहिये तथा 18 वर्ष से पूर्व बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिये। विद्यालय आते-जाते समय अथवा पैदल सड़क उपयोगकर्ताओं को हमेशा रोड पार करने के लिये जेब्रा क्रॅासिंग का प्रयोग करना चाहिये तथा जेब्रा क्रॅासिंग न होने की दशा में वाहन रूकने व अपनी वारी की इंतजार करना चाहिये तथा ट्राफिक रूकने पर ही सड़क पार करनी चाहिये। सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम आर0सी यादव द्वारा यातायत नियमों को मानने हेतु लोगों से अपील की गई। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा मार्ग दुर्घटनाओं के चलते एक गम्भीर मुद्दा बन गया है ग्लोबल स्टेट्स रिपोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के अनुसार वर्ष 2030 तक सड़क दुर्घटनायें मृत्यु का 5वां प्रमुख कारण बन जायेगी। हमें सड़क दुर्घटना के मुद्दे को गम्भीरता से लेना चाहिये क्योंकि अत्याधिक दुर्घटनायें यातायात नियमों का पालन न करने एवं लापरवाही के कारण होती है।
कार्यक्रम का मंचन एमएनएफ सांस्कृतिक प्रभाग के कलाकार पंकज आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संगठन की ओर से परियोजना निदेशक श्रीमती रजनी चतुर्वेदी, श्री अल्ताफ अली तथा सहायक श्री इकबाल बहादुर, अरविन्द कुमार, मणि मिश्रा, प्रज्ञा चैहान आदि उपस्थित रहे।