उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जनपद में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मैनपुरी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी मैनपुरी रामजी मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।