फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज
जसमई विद्युत सबस्टेशन की ध्वस्त विद्युत आपूर्ति से गुस्साए लोगों का आज दोपहर धैर्य टूट गया। जिन्होंने बजरिया मार्ग पर धरना देकर विद्युत अधिकारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। जुझारू व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बजरिया रोड सुभाष नगर के नुक्कड़ मुख्य मार्ग पर शाम 3 बजे धरना दिया गया। आंदोलनकारियों ने बताया कि बीते दिन 3 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप है।
लाइनमैन जूनियर इंजीनियर एसडीओ एवं अधिशासी अभियंता के फोन नहीं उठा रहे हैं। अधिकांश लोगों के फोन बंद है। जो अक्सर मोबाइल फोन बंद रखते हैं। एक सप्ताह से जबरदस्त विद्युत कटौती के कारण जीना दूभर हो गया है। गुस्साए लोगों ने जेई एसडीओ मुर्दाबाद के नारे लगाए धरने के कारण आंदोलन स्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सायं करीब 6 बजे तिकोना चौकी इंचार्ज ने विद्युत आपूर्ति शुरू कराने का वादा करके धरना समाप्त कराया।
उनके सामने ही कई बार बिजली आई और एक 2 मिनट बाद ही चली गई। आंदोलनकारी राजीव गुप्ता ने बताया की बिजली न आने से परेशान अनेकों लोगों ने घर के बाहर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों में सौरभ गुप्ता विनोद श्रीवास्तव रामबाबू शर्मा किसान यूनियन की नेत्री श्रीमती बिट्टू देवी अवस्थी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। यही स्थिति जसमई क्षेत्रवासियों की है।
जो किसी दिन आंदोलन कर सकते हैं। मालुम हो कि जसमई सबस्टेशन के जेई हरिओम का तबादला हो चुका है उनके स्थान पर जेई अब्दुल मजीद ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके आते ही सब स्टेशन विद्युत व्यवस्था धड़ाम हो गई। आश्चर्य कि बात तो यह है कि सब स्टेशन पर तकनीकी खराबी होने पर कंप्लेंट का भी नंबर बंद कर दिया जाता है। एसडीओ मुकेश चंद ने बताया की तकनीकी खराबी को दूर कर विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है। कंप्लेंट का नंबर बंद नहीं रहता है नेटवर्क की समस्या है।