जिले की महिला प्रधानों का नेतृत्व क्षमता बढ़ाने, संचार कौशल व लैंगिक समानता पर किया गया उन्मुखीकरण

 


फर्रुखाबाद ,आरोही टुडे न्यूज 
जिले के बढ़पुर ब्लॉक के खानपुर में स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में महिला ग्राम प्रधानों का छह दिवसीय प्रशिक्षण का आज यानि शनिवार को समापन हुआ।
प्रशिक्षण के माध्यम से जनपद की महिला प्रधानों की नेतृत्व क्षमता बढ़ाने, संचार कौशल व लैंगिक समानता के बारे में प्रशिक्षण का आयोजन 17 जुलाई से शुरू होकर आज यानि 22 जुलाई को समापन हुआ इस दौरान जिले की लगभग 75 प्रतिशत महिला प्रधानों का उन्मुखीकरण किया गया। इस दौरान उन्हें गांवों के विकास की योजना बनाने में प्रतिनिधियों का सहारा न लेकर स्वयं से निर्माण कार्य में भाग लेने की सलाह दी गई। साथ ही नाटक के माध्यम से महिला प्रधान और समुदाय के बीच संचार कैसा हो यह बताया गया .


इस दौरान डीपीआरसी वरिष्ठ प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आपमें क्षमताओं की कोई कमी नहीं है। इस प्रशिक्षण से आप में नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल का विकास होगा। जिससे विकास की मुख्य धारा प्रशस्त होगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा। कार्य कुशल होकर आप अपने कार्य एवं दायित्वों का स्वयं से निर्वहन कर सकेंगी। इसके लिए आपको प्रतिनिधियों का सहारा नहीं लेना होगा। जिससे ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य, पोषण एवं महिला संबंधी मुद्दों की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन होगा।
डीपीआरसी ने बताया कि जिले में 283 महिला प्रधान हैं जिनमें से लगभग 75 प्रतिशत महिला प्रधानों को प्रशिक्षण दिया गया l
मास्टर ट्रेनर विक्रांत कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि महिला प्रधान को क्षेत्र में सहभागिता एवं पंचायत में सक्रिय रहना चाहिए। ग्राम पंचायत विकास योजना बनाते समय स्वास्थ्य व पोषण की गतिविधियों को सम्मिलित करने पर जोर देना चाहिए। साथ ही उन्हें खुद अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए आगे आने को कहा। जिससे महिला हितैषी, बाल हितैषी पंचायतों का सपना पूरा किया जा सके। साथ ही ग्राम के लोगों को स्वास्थ्य और पोषण की दिशा में भी पहल की जा सके l
ट्रेनर नितेश श्रीवास्तव ने संचार कौशल पर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि हमारा संचार का माध्यम ऐसा हो जिससे हमारे द्वारा कही बात सही तरीके से समुदाय तक पहुंचे और उसका निर्वाहन भी सही समय पर हो .


शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत किसरौली की ग्राम प्रधान अंजू गंगवार ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से हमें यह जानकारी मिली कि किस तरह से हम अपने ग्राम सभा की होने वाली बैठक में भाग ले अपना निर्णय खुद लें दूसरों के ऊपर निर्भर न रहें l
मोहम्दाबाद ब्लॉक के ग्राम पंचायत करनपुर मजरा वासमई की प्रधान सपना ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से हमें जानकारी मिली की बेटा और बेटियों में भेदभाव न करें और न ही किसी को करने दें साथ ही समाज की आवाज को सुने और उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का खुद से निस्तारण करें साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दें l
इस दौरान ट्रेनर राधेश्याम, नितेश, पवन, हरसिंहपुर गोवा की प्रधान सुमन,हमदगंज की प्रीति, ज्यौंता की सावित्री सहित अन्य महिला प्रधान मौजूद रहीं l

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?