Download App from

उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को व्यापार मंडल के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई

 फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

नगर उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा जी व प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री सुनील पांडेय जी से कानपुर प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की फर्रुखाबाद में संगठन और व्यापार मंडल के गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में श्रीमान प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकुंद मिश्रा जी के नेतृत्व में फर्रुखाबाद आने वाली यात्रा के सम्बंध में चर्चा हुई आज पूरे प्रदेश में व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश स्वर्ण जयंती के रूप में जश्न मना रहा है तथा पूरे उत्तर प्रदेश के व्यापारी काफी उत्साहित है.

प्रदेश के सभी जिलों में स्वर्ण जयंती रथ यात्रा माननीय प्रदेश अध्यक्ष महोदय के नेतृत्व में जा रही है जिसका सभी जिलों के व्यापारी ज़बरदस्त स्वागत कर रहे है एवम हर जिले का संगठन भी मजबूत हो रहा है व प्रदेश पदाधिकारी सभी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उनका प्रदेश स्तर पर निराकरण भी कराने का प्रयास कर रहे है जिससे व्यपारियो की समस्याओं का समाधान हो सके व्यापारी उत्पीड़न को किसी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा. इस पर भी चर्चा हुई प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने फर्रुखाबाद नगर के सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का व्यापार मंडल का दुपट्टा गले मे डाल कर स्वागत किया.


फर्रुखाबाद नगर अध्यक्ष श्री हाजी मो0 इख़लाक़ खान नगर महामन्त्री श्री राकेश सक्सेना नगर युवा अध्यक्ष श्री अंकुर श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र कुमार आर्य सुथटटी महामन्त्री श्री लईक सिद्दीकी अंगूरी बाग़ अध्यक्ष श्री राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल