Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांशीराम राजकीय महाविद्यालय में वाद विवाद,अंताक्षरी व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज 

मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ फर्रुखाबाद में जनपद स्तरीय इंटर कॉलेजों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरिक्षक नरेन्द्रपाल सिंह जी रहे और प्रतियोगितायों के निर्णायक मण्डल में भारतीया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमन जी एवं एन. ए. के. पी महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. पारूल मिश्रा और राजकीय इण्टर कॉलेज की सेवानिवृत्त अध्यापिका श्रीमती अंशुइया मैम उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी जी ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल और महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापक तथा इंटर कॉलेज से आए हुए प्राध्यापकों के साथ किया। स्वागत कार्यक्रम के उपरान्त प्रतियोगिताओं का आरंभ किया गया।प्रथम प्रतियोगिता वाद विवाद विषय डिजिटल साक्षरता समाज के लिए वरदान या अभिशाप। इस प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सुंदरलाल जी ने किया इनका सहयोग डॉ अनामिका सक्सेना जी ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रस्तोगी इंटर कॉलेज के छात्र वैभव और सक्षम द्वितीय स्थान फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा अंशिका और इंशा तथा तृतीय स्थान मदन मोहन कनोडिया इंटर कॉलेज की छात्रा कृति और दीक्षा को प्राप्त हुआ। प्रतिभाग लेने वाले सभी छात्रों ने बहुत ही सुंदर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के इसी क्रम में दूसरी प्रतियोगिता अंत्याक्षरी आयोजित की गई। जिसका संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रियांशु गुप्ता ने किया इनका सहयोग डॉ. अनुपम अवस्थी जी ने किया। इसमें प्रथम स्थान फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा शिवानी और हुरिया को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय स्थान एन.ए.के.पी इंटर कॉलेज की छात्राओं काशवी और अनन्या को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान रस्तोगी इंटर कॉलेज के ध्रुव और रिशु को प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में सड़क सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर अमित कुमार जी ने किया तथा इनका सहयोग डॉक्टर सत्येंद्र जी ने किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का को प्राप्त हुआ तथा द्वितीय पुरस्कार भी राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा नाजरीन को प्राप्त हुआ पोस्टर प्रतियोगिता में तृतीय स्थान कनोडिया इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी कुशवाहा को प्राप्त हुआ। छात्राओं का उत्साहवर्धन करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अपने बहुमूल्य समय में से कुछ समय निकालकर बच्चों को आशीष वचन दिए साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथि अध्यापकों एवं महाविद्यालय के अध्यापकों ने भी अपने विचारों को रखा कुछ प्राध्यापकों ने गायन भी प्रस्तुत किया महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शालिनी जी ने सभी को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने अपना पूर्ण सहयोग और समय देकर इस प्रतियोगिता को रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने में सहयोग दिया। इस मौके पर 1 दर्जन से अधिक इंटर कॉलेजों के 200 से अधिक ने छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग किया राहुल वर्मा ने राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समापन कराया.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?