फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज
डांडिया गरबा नाईट 29 अक्टूबर को आवास विकास स्थित कार्यालय पर वाई जे के वी एस क्लब द्वारा अपने अभूतपूर्व कार्यक्रम डांडिया गरबा नाईट सीजन 4 के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। इस बार फिर से क्लब ने इस कार्यक्रम के लिए संजीव बाथम को आयोजक नियुक्त किया है। कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए आयोजक संजीव बाथम ने बताया की 29 अक्टूबर 2023 को शाम 04 बजे से बढ़पुर स्थित् मधुर मिलन गेस्ट हाउस में वाई जे के वी एस क्लब *डांडिया गरबा नाईट सीजन 4* का आयोजन करने जा रहा है।
इस बार फिर से पूरे पांडाल को गुजराती थीम पर रंगबिरंगी लाइटों के साथ सजाया जाएगा बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में लोगों को पूरे परिवार के साथ आमंत्रित किया जायेगा। कार्यक्रम स्थल पर उन्ही को प्रवेश दिया जायेगा जिन्होंने पहले से प्रवेश टिकट प्राप्त कर लिया होगा और जो भारतीय संस्कृति के अनुरूप पारम्परिक वेशभूषा (Traditional Dress ) में आएंगे । कार्यक्रम में गरबा नृत्य के साथ मनोरंजन के उद्देश्य से खेल और क्वीज़ भी कराई जाएगी। बेस्ट डांडिया, बेस्ट हेयरर्स्टाइल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट कपल, कैट वाक, जैसी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा। सभी सदस्य कार्यक्रम की व्यवस्था देखेंगे। बैठक में शिवम् दीक्षित, अनुराग कनौजिया, ऋषभ राजपूत, गौरव कश्यप, वैभव सोमवंशी, अतिश साध, विशाल राजपूत, सुरजीत कुमार, केशव कुशवाह, काव्य साध, आकाश चौधरी, शुभ कनौजिया, अर्पित गुप्ता, राहुल वर्मा, योगेश कुमार, राज, शुभम मिश्रा, मनीष वर्मा, मयंक दीक्षित आदि लोग उपस्थित रहे।
