Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति का नवंम वार्षिकोत्सव 2 व 3 दिसंबर को, गंगा तट पर होगा भव्य आयोजन

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज- गंगा मइया स्वच्छता एवं दीपदान आयोजन समिति के नवम वार्षिकोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। 2 दिवसीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ भगवान पार्थिवेश्वरनाथ पूजन 02 दिसंबर दिन शनिवार प्रातः 9 बजे से,व श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ प्रारम्भ शनिवार अपरान्ह 12 बजे के साथ होगा।संस्थापक/ अध्यक्ष सत्यव्रत पाण्डेय ने बताया कि 03 दिसंबर रविवार को भगवान पार्थिवेश्वरनाथ अभिषेक पूजन दोपहर 12 बजे से,संतभोज एवं भण्डारा रविवार 12 बजे से,श्री राम राज्याभिषेक मध्यान्ह 3 बजे से एवं आरती सायं 5 बजे होगी.
शनिवार को श्री रामचरितमानस पाठ से सभी भक्तों को निहाल किया जाएगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि परम पूज्य अनंत विभूषित श्री ओमकार दास ब्रह्मचारी जी महाराज,
कार्यक्रम अध्यक्ष- पूज्य श्री सत्यदेव पाण्डेय (महंत श्री परशुराम जन्मस्थली) कार्यक्रम संरक्षक- पूज्य ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज ( महन्त- श्री दुर्वाषा ऋषि आश्रम) स्वामी गुरमुख दास उदासीन व दास दीपक जी महाराज कार्यक्रम में शामिल होगे.सभी कार्यक्रम दुर्वासा ऋषि आश्रम, पांचाल घाट फर्रुखाबाद पर होगे.

श्री पांडेय ने बताया कि गंगा मइया की अतुल्य कृपा एवं समिति के अधिष्ठाता भगवान पार्थिवेश्वरनाथ जी के पावन सानिध्य व सभी भक्तों के अपार सहयोग से समिति के निर्विघ्नता पूर्वक नवम वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया.भक्तों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया.उन्होंने सभी के लिए कहा कि आयोजन में आपकी गरिमामयी सादर उपस्थिति हमें उत्साह का संचार करवायेगी ।हमें आपके आगमन की प्रतीक्षा रहेगी ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?