Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक- सुरेन्द्र पाण्डेय


फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज-कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की बैठक में एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा की तैयारियों पर चर्चा कर की गई ।
एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा के संयोजक अमन अवस्थी के गढ़ी अशरफ अली स्थित निवास पर आयोजित बैठक में का शुभारंभ भगवान नटराज का आवाह्न कर संस्था के ध्येय गीत से हुआ ।
बैठक में प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत यात्रा के लिए कला साधक उत्साहित रहते हैं,इस बार यात्रा को और भी अच्छे ढंग से निकालने का प्रयास रहेगा। यात्रा में इस बार राम मंदिर अयोध्या दर्शन की झांकी को सम्मिलित करने पर विचार किया जा रहा है। यात्रा में कला साधक देश के विभिन्न राज्यों की भेषभूषा में तैयार होकर चलते हैं। यह यात्रा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में निकाली जाती है यात्रा में भारतीय संस्कृति और राष्ट्रीयता की झलक देखने को मिलेगी।


संयोजक अवस्थी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से यात्रा में सहयोग प्रदान करने की अपील की है ।
अध्यक्ष डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने कहा कि कला साधक अपनी स्वेच्छा से किसी भी प्रांत की जिम्मेदारी लेकर शामिल हो सकते हैं ।
बैठक का संचालन सचिव दिलीप कश्यप ने किया अध्यक्षता डॉक्टर नवनीत गुप्ता ने की ।
इस अवसर पर अरविंद दीक्षित,आदेश अवस्थी,अर्पण शाक्य,अर्चना द्विवेदी,राम मोहन शुक्ल,शशिकांत पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?