Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

वर्ष में जनपद के सभी 07 विकास खण्डों की 714 ग्राम पंचायतों में “ग्राम चौपाल” का सफल आयोजन किया गया- जिलाधिकारी

फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज –ग्राम चौपाल की प्रथम वर्षगांठ पर संगोष्ठी  आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया| जिसमे बीते एक वर्ष से चले ग्राम चौपाल के कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी गयी|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई संगोष्ठी में बताया गया कि वर्ष में जनपद अन्तर्गत सभी 07 विकास खण्डों की 714 ग्राम पंचायतों में “ग्राम चौपाल” का सफल आयोजन किया गया। “ग्राम चौपाल’ में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन, अमृत सरोवर निर्माण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उपस्थित ग्रामवासियों को अवगत कराया गया। ग्राम चौपालों में इस वर्ष 1797 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसके सापेक्ष 1458 शिकायतों का निस्तारण किया गया, शेष 339 शिकायतों का निस्तारण प्रक्रियाधीन है। वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना में कुल आवंटित 450 लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित आवास सं० 279 है व शेष निर्माणाधीन है। मुख्यमंत्री आवास योजना में कुल आवंटित 169 लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित आवास सं० 90 है व शेष निर्माणाधीन है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कुल गठित स्वयं सहायता समूह 4215 है. 2927 समूहों को रिवाल्विंग फण्ड दिया जा चुका है व 712 समूहों को ऋण दिया जा चुका है। मनरेगा योजनान्तर्गत मानव दिवस का वार्षिक लक्ष्य 1798831 के सापेक्ष माह दिसम्बर, 2023 तक 2077302 सृजित करते हुये 115 प्रतिशत की प्रगति की गयी है। मानव दिवस सृजन में महिलाओं की सहभागिता 30 प्रतिशत रही है। अमृत सरोवर में कुल 161 तालाबों का अमृत सरोवर हेतु चयन किया गया था, जिसमें 132 पर कार्य प्रारम्भ किया गया व 129 अमृत सरोवरों को पूर्ण कर लिया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत स्वीकृत मार्ग 11 के सापेक्ष 05 मार्ग पूर्ण करा लिये गये है व शेष 06 मार्ग निर्माणाधीन है। कलेक्ट्रेट में संगोष्ठी के दौरान 1.55 करोड़ की धनराशि सी०एल०एफ० को मानदेय वितरण व समूह गठन आदि के लिये प्रदान की गयी। जनपद में प्रंशसनीय कार्य कर रहे ब्लाक प्रमुखों, प्रधानों, सहायक विकास अधिकारियों व पंचायत सचिवों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिन कुमार संरक्षण अधिकारी द्वारा सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में 2 लाभार्थी आरती एवं रंजना को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की चाबी प्रदान की गयी।


जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव , जिलाध्यक्ष भाजपा रुपेश गुप्ता, विधायक सुशील शाक्य, विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, विनोद कुमार अधिशासी अभियन्ता आदि रहे.

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?