फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर सामाजिक संस्था कर्तव्य के द्वारा स्वराज कुटीर में स्वर्गीय लालमणि गुप्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे शाम तक लगभग 125 लोगों ने रक्तदान ने हिस्सा लिया।
इस रक्तदान शिविर में फर्रुखाबाद विकास मंच के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा समर्पण संस्था से जुड़ी महिलाओं ने भी रक्तदान करने में अपनी भूमिका अदा की संस्था के अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की भी जिंदगी को बचा सकता है यह काम भगवान किसी किसी से ही करवाता है उसमें से हम आप भी हैं।
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति को खुद में संतुष्टि मिलती है और रक्तदान से बड़ा महादान कोई नहीं होता है क्योंकि यह किसी की जिंदगी को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
रक्तदान शिविर के समापन पर फर्रुखाबाद के जिला अधिकारी संजय सिंह ने रक्तदान करने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत अनुकरणीय है और यह किसी के भी जीवन को बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा और उन्होंने संस्था के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं रक्तदान शिविर के लिए संस्था के सभी लोगों को बधाई दी और कहा कि आप लोग निरंतर ऐसे ही समाज सेवा में अपना योगदान देते रहें आप जैसे लोगों के कारण ही समाज में जरूरतमंदों को रक्त समय से उपलब्ध हो पाता है।
रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से समाजसेवी मोहन अग्रवाल, प्रिंस शुक्ला, कोमल पांडे, श्याम सुंदर गुप्ता, धर्मेंद्र कनौजिया सभासद,विमलेश मिश्रा, आशु अग्निहोत्री, राम जी पांडे ,राहुल जैन, विकास जैन ,मोहित खन्ना, धीरू सारस्वत, सुरजीत गुप्ता, अमित गुप्ता, विक्रम गुप्ता, हेमू सिंह ,रवि तिवारी सहित बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे इस सफल कार्यक्रम के लिए विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने सभी को बहुत-बहुत बधाई दी। अर्जुन अग्रवाल,रीना गुप्ता, बिंदु गुप्ता,रिचा गुप्ता,छाया गुप्ता,नेहा गुप्ता, रुपाली शुक्ला,मीनू बाजपेई, देवांशी बाजपेई,सहित कई लोग मौजूद रहे।