Download App from

आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जीवीए कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

 

फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दयानंद इंटर कॉलेज अमृतपुर में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चिर परिचित संस्था जीवीए अकेडमी एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट,बढ़पुर फर्रुखाबाद के द्वारा शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक संस्था के निदेशक श्री विपिन अवस्थी ने बताया कि संस्था द्वारा यूपी बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हमारी संस्था बहुत ही न्यूनतम शुल्क में विभिन्न कोर्सेज उपलब्ध कराएगी एवं साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध करा कर विद्यार्थियों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य करेगी। एवं गरीब पिछड़े वर्ग के छात्रों के साथ संस्था सदैव तत्पर रहेगी।


संस्था के द्वारा इस कार्य की सभी ने सराहना की एवं आयोजक विपिन अवस्थी का सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया,दयानंद इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री विवेक सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री राकेश गुप्ता ने अमृतपुर कस्बे में विद्यार्थियों के साथ ऐतिहासिक प्रभात फेरी निकाल कर अमृत महोत्सव का आगाज किया एवं छात्र छात्राओं के द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए जिसकी पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री भास्कर दत्त द्विवेदी एवं जिलापंचायत सदस्य श्री अजय कुमार सिंह चौहान एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने प्रशंसा की,कार्यक्रम में शिक्षकगणों को भी संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर अनूप सिंह,मोहन अवस्थी,नरेंद्र अग्निहोत्री,उमेश सिंह,पवन मिश्रा,अरुण कुमार,रामकुमार चौहान,रीना सिंह,रंजना सिंह एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?