Download App from

बीते दिन पूर्व कोटेदार की हुई मौत, पूर्ति निरीक्षक पर लगा उत्पीड़न का आरोप

अमृतपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज, अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट 

तहसील क्षेत्र के गांव रुलापुर निवासी मृतक कोटेदार के भाई ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिसमें बताया की मेरे भाई सरकारी अनुसूचित वस्तु विक्रेता (कोटेदार) थे। जिनकी मृत्यु दिनांक 17.04.2024 को हो गयी है। प्रार्थी के तहसील अमृतपुर का पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी निहायत ही भ्रष्ट, रिश्वतखोर व दवंग अधिकारी हैं जिनकी तैनाती अमृतपुर पूर्ति कार्यालय में हुई है आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार पूर्ति निरीक्षक रिश्वत के मामले में हरदोई जिले में एंटी करप्शन के द्वारा जेल जा चुके हैं पीड़ित ने आरोप लगाया की ग्राम प्रधान अनिल कुमार से सांठ-गांठ रहती है जो अपनी गुण्डई व दबंगई के बल पर रौव दिखाकर प्रतिमाह प्रत्येक कोटेदार से रजिस्टर प्रमाणित करने के नाम पर 5.000/-रू० अवैध वसूली लगभग 6 माह से करता चला आ रहा है। और कहता है इस रूपये में मुझे जिलापूर्ति अधिकारी, उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को भी रूपया देना पड़ता है और उसके कुछ समय बाद कोटदारों से अधिक रूपये देने के लिए कहा और मेरे भाई आदर्श दीक्षित से उक्त अमित चौधरी ने दिनांक-15.02.2024 को स्टॉफ रजिस्टर प्रमाणित करने के नाम पर 5,000/-रू० लिये और कहा कि तुम्हे 25,000/-रू0 और देने पड़ेगें। जब मेरे भाई ने 25,000/-रू0 देने में असमर्थता जाहिर की तो उसने कहा कि तुम ऐसा करो कि एक माह का कोटा बांटों और एक माह का ब्लैक कर लो लेकिन कोटेदार ने कहा मै बेईमानी करूंगा ना ही मै रिश्वत दूंगा इस बात से गुस्साए पूर्ति निरीक्षक ने दुकान निलम्बित करने की बात कही लेकिन बिना बताए दुकान का निरीक्षण करने पहुंच गए उसे समय कोटेदार दवा लेने के लिए गया था लेकिन प्रार्थी का छोटा भाई अक्षय बाहर लेवरों के द्वारा कोटे का राशन कार्ड धारकों को वितरित कर रहा था। उत्ती समय अमित चौधरी ने धमकी देते हुए रजिस्टर मांगे और गोदाम शील करने के उपकरण निकाल लिए तो छोटे भाई अक्षय में फोन करके प्रार्थी के भाई आदर्श दीक्षित को तुरन्त बुलाया और पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी गोदाम चेक करने के लिए अन्दर गये और प्राधी के भाई को 25.000/-0 देने की मांग करते हुए धमकाया तो प्रार्थी के भाई ने कहा कि साहब मेरे पातः 25,000/-रू० नहीं है मुझे सही तरीके से काम करने दो। लेकिन अमित चौधरी के द्वारा अधिक धमकाये जाने पर प्राथी के भाई ने प्राथी की बहन सुधा देवी व प्रार्थी के पिता रामसूरत दीक्षित के सामने 10,000/-रू० पूर्ति निरीक्षक को दिये तो पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने कहा कि बाकी के 15.000/-रू० अगर नहीं दिए तो तुम्हारा कोटा निरस्त कराके तुम्हारे खिलाफ 3/7 की कार्यवाही कर देगें और रूपये लेकर इंस्पेक्टर साहब अपने साथ 5 माह के वितरण रजिस्टर लेकर थाने गये।प्रार्थी का भाई कई वर्षों से अपनी बीमारी का इलाज करा रहा था उसक पास अपना व अपने बच्चों का जीविकोपार्जन के लिए मात्र दुकान ही साधन थी। प्राथी का भाई भूमिहीम व अत्यन्त गरीब था। जिस कारण वह 15.000/-50 अमित चौधरी को नहीं दे सके इसी बात को लेकर दुकान पूर्ति निरीक्षक ने निलम्बित कर दी पूर्ति निरीक्षक व प्रधान के कारनामों से प्रार्थी का भाई डिप्रेशन में आ गया तथा आत्महत्या का भी प्रयास किया लेकिन बीमार हो जाने पर दिनांक 14.04.2024 को प्रार्थी अपने भाई आदर्श दीक्षित को सरकारी एम्बुलेन्स से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर ले गया जहां से लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद को रेफर कर दिया। दिनांक-15.04.2024 को हालत गंभीर होने पर चिकित्सालय कानपुर को रेफर कर दिया जहां पर दिनांक-17.04.2024 तक उनका इलाज चला और हार्ट अटैक आ जाने के कारण मौत हो गयी पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी व ग्राम प्रधान अनिल कुमार के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?