फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव का हमीरपुर सोमवंशी युवक फंदे से झूल गया ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी घर वालों को दी घर में कोहराम मच गया खबर मिलते ही भारी भीड़ जमावड़ा लग गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
घटना थाना क्षेत्र के हमीरपुर सोमवंशी गांव की है यह निवासी निर्भय सिंह उम्र 45 वर्ष मानसिक रूप से बीमार चल रहा था पिछले 2 साल से उसके दिमाग का इलाज चल रहा था से वह परेशान रहता था बुधवार की सुबह गांव के बाहर आम की बाग में फंदे से झूलता मिला गांव के राजीव सोमवंशी बाग में गले में चादर लपेट कर लटक गया जिस की मौके पर मौत हो गई घर वालों ने बताया कि निर्भय घर से खेत जाने की कहकर निकला था रास्ते में उसे आत्महत्या कर ली बहुत तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था पत्नी ममता दो बेटे संजय उम्र 22 वर्ष उम्र 20 वर्ष एक बेटी उम्र 16 साल की है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम की टीम मौके पर पहुंचकर गई थी जिसमें परिजनों ने पोस्टमार्टम मना कर दिया।