Download App from

जीएसटी की 11 टीमों ने तंबाकू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी,व्यापारियों में मचा हड़कंप

 


कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे न्यूज़

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

कायमगंज नगर ,एशिया स्तर पर तंबाकू कारोबार के लिए जाना जाता है। बड़े स्तर पर यहां होने वाले तंबाकू कारोबार से जहां एक ओर वायु प्रदूषण निरंतर बढ़ता जा रहा है । वहीं दूसरी ओर यह व्यवसाय हजारों लोगों के लिए रोजी रोटी का प्रमुख साधन भी बना हुआ है। यहां से प्रतिदिन दूसरे प्रांतों के लिए लाखों रुपए कीमत की विभिन्न प्रकार की श्रेणी वाली तंबाकू सप्लाई की जाती है । इसी भेजी जाने वाली तंबाकू से कर अपवंचना का खुला खेल करके यहां का कारोबारी हर महीने करोड़ों रुपए की कर चोरी करता है । ऐसा यहां के आमजन का कहना भी है, और यह बात इससे पहले पड़े जीएसटी के छापों से साबित भी होती रही है । एक सामान्य मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि यहां प्रोसेसिंग होने वाली तंबाकू की क्वालिटी 5 रुपए से 60 ब ₹70 किलो तक की कीमत की होती है, और यही तंबाकू व्यापारी जब बाहर भेजते हैं , तो उनके साथ जो बिल भेजे जाते हैं । उन बिलों में बहुत से लोग अधिक कीमत वाली तंबाकू को न्यूनतम कीमत बाली क्वालिटी की दर्शा कर बड़े आराम से कर चोरी का तंबाकू व्यवसाय के साथ धंधा करते हैं। जिसका खुलासा कई बार जीएसटी टीम द्वारा पकड़ी गई बाहर भेजे जाने वाली तंबाकू से वह भी चुका है।
खैर जो भी हो आज जीएसटी टीम ने कायमगंज नगर के तंबाकू व्यवसायियों के यहां छापामार की बड़ी कार्यवाही शुरू की ।जिससे तंबाकू व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। जिनके यहां छापे पड़े वहां कार्यवाही चल रही है। लेकिन जिन लोगों के यहां छापा नहीं पड़ सका ।उनमें से बहुत से व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर इधर- उधर खिसक गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज की छापामार कार्यवाही जीएसटी स्पेशल टास्क फोर्स की गठित 11 टीमें कर रही हैं। जिसका नेतृत्व अरविंद कुमार अपर आयुक्त जीएसटी लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। बताया गया कि 6 जिले जिनमें अलीगढ़ लखनऊ आगरा कासगंज हाथरस मथुरा एटा जिलों की जीएसटी अधिकारियों की टीम शामिल है। कायमगंज पहुंचते ही गठित की गई 11 टीमों में से निश्चित किए गए कार्यक्रम के अनुसार टीम ने रेलवे रोड निकट कोतवाली के पास रहने वाले नीरज अग्रवाल के आवास तथा इन्हीं की जौरा रोड पर स्थित तंबाकू गोदाम, वही मंडी समिति के पास स्थित तंबाकू गोदामों पर छापा डाला । इसके अलावा रेलवे रोड के ही निवासी हनी अग्रवाल के आवास तथा तंबाकू गोदाम गांव कुबेरपुर में एवं खान पेट्रोल पंप के पीछे बाली गोदाम पर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी। जीएसटी की दूसरी टीमों ने तंबाकू व्यापारी निवासी गंगादरवाजा बृजेश गुप्ता कि गोदामों पर भी पहुंच कर जांच शुरू कर दी है । बताया गया कि कस्बा के निकट बसे मोहल्ला टाइप गांव गढ़ी के रहने वाले बड़े तंबाकू व्यवसाई जुबेर खान के घर तथा इनकी गोदामों पर भी छापा पड़ा है। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दिल्ली स्थित धर्मपाल फर्म पर तथा गंजडुंडवारा में पडे़ जीएसटी के छापों के दौरान कर अपवंचना के कई प्रमाण मिले थे। उसी के आधार पर आज की बड़े पैमाने पर जीएसटी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही शुरू की गई है। समाचार लिखे जाने तक छापामार कार्यवाही से क्या परिणाम निकला ।इसकी जानकारी जीएसटी टीम द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई। कहा गया कि जांच पूरी होने के बाद कार्यवाही से मिले परिणाम से अवगत कराया जाएगा।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?