फर्रुखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
विकासखंड क्षेत्र राजेपुर के ग्राम गाजीपुर के मजरा खानपुर में 2021 में स्कूल के बच्चों को स्कूल द्वारा पर्ची दी गई थी।जो की 9 किलो राशन एक पर्ची थी। वही दबंग कोटेदार ने 1 साल से ग्रामीणों को वह लाते रहे पास कोटेदार दिखाते हैं लेना हो ले जाओ नहीं तो चले जाओ जब इस बात को प्रमुखता से लेते हुए पत्रकारों ने खबर को प्रकाशित किया फिर कोटेदार ने बच्चों का राशन वितरण किया 9 किलो की पर्ची में 4 एवं 5 किलो राशन ग्रामीणों को दिया। जब ग्रामीणों ने कोटेदार से कहा कि हमें राशन पूरा दो तब दबंग कोटेदार ग्रामीणों से झड़ने लगे कहा कि इतना ही राशन आप को दिया जाएगा इतना ही राशन आया है और उनकी पर्चियां छीन ली। और कहां इतना ही राशन लेकर घर जाओ। दबंग कोटेदार द्वारा अगर राशन कम दिया जाएगा तो गरीब लोगों का घर कैसे चलेगा। वहीं शासन द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को बीते दिनों में राशन महीने में दो बार दिया जाता था लेकिन दबंग कोटेदार राशन पूरा नहीं देते हैं जिससे कि ग्रामीणों को कम राशन में ही संतुष्टि करनी पड़ती है। लगातार कहीं ना कहीं ऐसा हो रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से कोटेदार के लिए कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है। दबंग कोटेदार का नाम इंद्रपाल सिंह के खिलाफ अगर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तो कोटेदार गरीब लोगों का राशन में पूरा देंगे। आखिर कब तक गरीब लोगों को दबंग लोगों का उत्पीड़न सहेंगे।