Download App from

नगर पंचायत सकिंसा मे मेरापुर को शामिल कराने मे पूर्व प्रधान की अहम भूमिका,लडेंगें नगर पंचायत अध्यक्ष संकिसा का चुनाव

मोहम्मदाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत मेरापुर के पूर्व प्रधान मधुलिका मिश्रा के पति सुशील मिश्रा “मधुर” एडवोकेट जनता की मांग पर लडेंगें नगर पंचायत अध्यक्ष संकिसा का चुनाव

पूर्व प्रधान पति सुशील मिश्रा मधुर के पिता स्वर्गीय पंडित चन्द्रसेन मिश्रा ने जनहित व क्षेत्र के विकास के लिये करोडो रूपया कीमती जमीन दान मे दी। जिस पर मेरापुर थाना,विधालय समेत बनी है। तमाम सरकारी संस्था

फर्रुखाबाद ,योगी सरकार की कैबिनेट बैठक मे नव गठित नगर पंचायत संकिसा के प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने के बाद तमाम दावेदार सक्रिय हो गये है। ऐसे मे सबसे बडी बात यह है । कि नगर पंचायत संकिसा मे मेरापुर ग्राम पंचायत शामिल होने से नगर पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने मे मेरापुर ग्राम की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

गौरतलब है। कि मोहम्मदाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत मेरापुर की पूर्व प्रधान मधुलिका मिश्रा के पति सुशील मिश्रा “मधुर” एडवोकेट प्रदेश सचिव प्रधान संगठन लगातार काफी समय से संकिसा को नगर पंचायत गठित कराने के लिये अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के जरिये प्रयास रत थे। पूर्व प्रधान पति सुशील मिश्रा “मधुर एडवोकेट के विशेष अनुरोध पर नगर पंचायत संकिसा मे मेरापुर को शामिल कराने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा था।

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक मे संकिसा नगर पंचायत के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सुशील मिश्रा “मधुर” एडवोकेट ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि नगर पंचायत संकिसा मे ग्राम पंचायत मेरापुर शामिल होने से तेजी से गांव का विकास होगा मालूम हो कि सुशील मिश्रा मधुर एडवोकेट के पिता जो कि क्षेत्र के राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले स्वर्गीय प.चन्द्रसेन मिश्रा मेरापुर ने क्षेत्र के लिये बहुत बडा जनहित मे कार्य किया था। उन्होने क्षेत्र के विकास के लिये करोडो रूपये की कीमती जमीन सरकार को दान मे दे दी थी । उसी दान की जमीन मे थाना मेरापुर, विधालय तमाम सरकारी संस्था बनी है। उनके त्याग तथा जनहित को देखते हुए जनता ने 55 वर्ष तक पंडित चन्द सेन मिश्रा को प्रधान बनाये रखा। सुशील मिश्रा “मधुर” एडवोकेट सहकारी सीमित अध्यक्ष मेरापुर ने बताया कि क्षेत्र की जनता के अनुरोध पर नगर पंचायत संकिसा अध्यक्ष का चुनाव लडने की मांग की जा रही है। अगर जनता का प्यार और विश्वास मिला। तो चुनाव जरूर लडेगे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?