राजेपुर,फर्रुखाबाद, आरोही टुडे संवाददाता
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैरक, मैस, ऑफिस व महिला हेल्प डेस्क व अभिलेखों का निरीक्षण किया गया।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बुधवार दोपहर राजेपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। एसपी ने अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा।इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया।
इसके बाद एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, आदि का निरीक्षण कर थाने में साफ सफाई पर संत व्यवस्था एसपी ने रजिस्टर नम्बर चार, गुन्डा एक्ट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, जीपी रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, पुलिस पेंसिनर रजिस्टर, खोया पाया रजिस्टर, गुमशुदगी रजिस्टर, ब्रीफ रजिस्टर, एसआर रजिस्टर, एच एक्स इंडेक्स रजिस्टर आदि रजिस्टरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग बनने का प्रस्ताव भी भेजा है वही बगल में महिला थाना बनने का प्रस्ताव भेजा गया वही राजेपुर थाने की बाउंड्री वॉल की समस्या भी खत्म की जाएगी जिसके बाद पैमाइश करने के बाद बाउंड्री बनने की बात भी कही है।
अभिषेक तिवारी की रिपोर्ट
