कायमगंज , फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
जीएसटी टीम ने कायमगंज बाईपास रोड स्थित एक तंबाकू गोदाम पर छापामार कार्यवाही करते हुए लगभग 53 लाख का माल सीज कर दिया। वही 10 लाख 11 हज़ार रुपए की पैनालिटी एवं टैक्स चोरी कर लगाया है। बताते चलें पिछले काफी दिनों से कायमगंज क्षेत्र में जीएसटी टीम द्वारा ताबातोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते व्यापारियों में भय युक्त हड़कंप की स्थिति जैसी बन गई है । इस सबके बावजूद कायमगंज के व्यापारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज बाईपास रोड स्थित तंबाकू के बड़े व्यवसाई रामनिवास मोती लाल अग्रवाल की तंबाकू गोदाम पर हरिलाल प्रजापति ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में छापामार टीम ने छापा मारा।
हरिलाल प्रजापति ने बताया की रामनिवास मेसर्स की गोदाम पर 5 परसेंट एवं 28 परसेंट डाटा एनालिसिस भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें लगभग 53 लाख के माल का कोई रिकार्ड भी नहीं मिला। जिस कारण माल को सीज कर दिया गया है । बही 10 लाख 11 हजार रुपए का टैक्स चोरी एवं पेनाल्टी लगाई है। 6 -आर, में खरीद ज्यादा की गई है, इनके द्वारा इसकाभी अभिलेख नहीं दिखाया गया। जबकि कहा गया कि रजिस्टर एकाउंटेंट के पास है। टीम समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही कर रही थी।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
