कायमगंज ,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
सर्व बाल्मिक समाज ने स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के बैनर पर संगठित होकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित पत्र एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार कर्मवीर सिंह को सौंपा । इसमें कहा गया है कि इसी माह की 9 तारीख को महर्षि वाल्मीकि जयंती है। जिसमें बाल्मीकि समाज के लोगों द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है । इस शोभायात्रा में लगभग 200 लोगों तक की भीड़ हो जाती है ।शोभा यात्रा का आयोजन पूरे दिन होता है और उसी दिन मुस्लिम समाज का त्यौहार वारावफात भी है। इन दोनों त्योहारों को देखते हुए 9 अक्टूबर वाले दिन पहले से ही और आयोजन समाप्त होने तक नगर की तथा इसके आसपास की सभी देसी तथा अंग्रेजी शराब के ठेके बंद रखवाए जाएं । क्योंकि ऐसा ना होने से कोई भी उपद्रवी शराब पीकर उपद्रव कर सकता है ।इसलिए किसी भी तरह की गलत गतिविधि को रोकने के लिए शराब ठेके बंद होना आवश्यक है। अपनी मांग के समर्थन में प्रशासन को पत्र सौंपने बाल्मिक समाज के जागरूक सदस्य नीरज, अमन, दिलीप आदि लोग तहसील पहुंचे थे ।
संवाददाता अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट