कायमगंज,फर्रुखाबाद,आरोही टुडे संवाददाता
अचानक प्रातः लगभग 5:00 बजे केंद्रीय आयकर विभाग के अधिकारी कई टीमों में केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ कायमगंज तथा जनपद एटा के कस्बा अलीगंज में पहुंचे । यहां उन्होंने फर्रुखाबाद के कस्बा कायमगंज मोहल्ला पटवनगली निवासी अंकुर अग्रवाल तथा रेलवे रोड निवासी अशोक मौर्या एवं टीपी चौराहा से कुछ आगे तंबाकू व्यवसायी हनी अग्रवाल एवं टा० ए०कम्पिल निवासी पुखराज डागा के यहां, सभी के मेन गेटों पर तथा आवश्यक स्थानों पर अर्ध सैनिक बल तैनात कर छापामार कार्यवाही शुरू कर दी ।
कार्यवाही सवेरे से शुरू होकर समाचार लिखे जाने तक जारी थी। आयकर विभाग के अधिकारियों को इन व्यवसायियों के यहां से क्या कुछ प्राप्त हुआ। इसका विवरण फिलहाल उन्होंने किन्ही कारणों बस देने से इनकार करते हुए कहा कि जांच पूरी होने के बाद जो भी विवरण होगा। मीडिया के सामने साझा किया जाएगा।
अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट
