Download App from

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में युवाओं को स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक

फर्रूखाबाद, आरोही टुडे न्यूज़

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में मौनी आश्रम के निकट डी एस बी डी पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम में सर्वप्रथम गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित युवाओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया |

 

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि स्वच्छता हम सभी के लिए अति आवश्यक है जिस तरह से हम अपने घर को स्वच्छ रखते उसी तरह से हमें अपने आसपास के वातावरण एवं अपने समाज को साफ रखने के लिए प्रयास करना चाहिए |स्वच्छता से जहां एक तरफ हम बीमारियों से दूर रहते हैं वहीं दूसरी तरफ वातावरण भी साफ सुंदर रहता है | उन्होंने कहा कि भारत सरकार की तरफ से विभिन्न प्रकार के कार्य स्वच्छता के लिए किए जा रहे हैं | हम सभी को मिलकर उन कार्यों में अपनी भागीदारी देनी चाहिए |हमें स्वयं भी जागरूक होना चाहिए एवं अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए |

योगाचार्य श्री प्रदीप नारायण शुक्ल ने कहा कि हमें अपने आसपास का वातावरण को साफ रखने के लिए पहल करनी चाहिए | प्रत्येक मनुष्य को अपने-अपने स्तर से स्वच्छता के लिए कार्य अवश्य करना चाहिए |प्रशिक्षक राष्ट्र सेवक रोहित दीक्षित जी ने कहा कि जिस तरह से हमें अपने जीवन को जीने के लिए भोजन की आवश्यकता पड़ती है उसी तरह से हमें समाज में स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता की आवश्यकता होती है |साथ ही पर्यावरण के ऊपर भी जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा बनाए रखने के साथ-साथ सुंदर बनाने का प्रयास भी करना चाहिए |अधिक से अधिक पौधारोपण करके उनका संरक्षण करना चाहिए |

प्रधानाचार्य श्री राम रहीश एवं प्रबंधक श्री विभोर सिंह जी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए | इस अवसर पर युवाओं के द्वारा क्लीन इंडिया की रंगोली बनाई गई साथ ही कुछ युवाओं ने पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया |अंत में सभी युवाओं ने मिलकर मौनी आश्रम के निकट गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं कूड़े को इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया | सभी युवाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई | इस अवसर पर नीशु कटियार, आकृति, नीलम, निर्भय मिश्रा, सचिन पाल, शालू पांडे आदि लोग उपस्थित रहे |

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

× How can I help you?